logo
Lyric cover art as blurred background
Lyric cover art

Aanch - OST

2008

Mera Dil Chura

Apple Music logo
Apple Music logo

Deezer logo
Deezer logo

Spotify logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
सुन, सुन, सुन, सुन, सुन
हे हे हे हे हे हे हे हे हे
सुन, सुन, सुन, सुन, सुन
मेरा दिल चुरा ले गई
ख्वाबों की एक हसीना
तुम्हें क्या कहूँ मैं यारो
मुश्किल है मेरा जीना
मेरा दिल चुरा ले गई
ख्वाबों की एक हसीना
ये मुझको क्या हुआ है
पहले हुआ कभी ना
उसका वो चेहरा हंसी
अब तक तो देखा नहीं
वो ही बातों में वो ही यादों में
वो ही मेरा सपना
तेरा दिल चुरा ले गई
ख्वाबों की एक हसीना
ये तुझको क्या हुआ है
पहले हुआ कभी ना

सुन, सुन, सुन, सुन, सुन
सुन, सुन, सुन, सुन, सुन
सुन, सुन, सुन, सुन, सुन
सुन, सुन, सुन, सुन, सुन

झूम के अपना रेशमी
आंचल जब वो लहराए
बादल उसकी चुनरी बनकर
उससे लिपट जाए
मचल के अपने पैरों की
पायल जब झनकाए
सरगम उसकी खुशबू
बनके हवा को महकाए
वो होगी कोई परी
जन्नत से आई हुई
वो होगी कोई परी
जन्नत से आई हुई
बेकरार हूँ ढूंढ़ता हूँ
आए नजर कहीं ना

तेरा दिल चुरा ले गई
ख्वाबों की एक हसीना
ये तुझको क्या हुआ है
पहले हुआ कभी ना

सुन, सुन, सुन, सुन, सुन
सुन, सुन, सुन, सुन, सुन

कहीं भी नहीं लगता है
दिल ये मुझे क्या हुआ
हर पल सोचू मिल जाए
मुझे उसका नाम पता
बिन देखे ये हाल है
मेरा यार सोचो ज़रा
देख लिया मैंने उसको
तो क्या हो जाएगा
मिल जाए मुझको कहीं तो कहूंगा मैं यहीं
मिल जाए मुझको कहीं तो कहूंगा मैं यहीं
खोया रहता हूँ तुमको चाहता हूँ
बस बना लो अपना

तेरा दिल चुरा ले गई
ख्वाबों की एक हसीना
ये तुझको क्या हुआ है
पहले हुआ कभी ना

उसका वो चेहरा हंसी
अब तक तो देखा नहीं
वो ही बातों में वो ही यादों में
वो ही मेरा सपना

तेरा दिल चुरा ले गई
ख्वाबों की एक हसीना
ये तुझको क्या हुआ है
पहले हुआ कभी ना

सुन, सुन, सुन, सुन, सुन
सुन, सुन, सुन, सुन, सुन

तेरा दिल चुरा ले गई
ख्वाबों की एक हसीना
ये तुझको क्या हुआ है
पहले हुआ कभी ना
तेरा दिल चुरा ले गई
ख्वाबों की एक हसीना
ये तुझको क्या हुआ है
पहले हुआ कभी ना

WRITERS

DARSHAN SANJEEV, ABBAS

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other