logo
Share icon
Lyrics
ओ प्रिया ओ प्रिया प्रिया
तुमसा नहीं कोई प्रिया
ओ प्रिया ओ प्रिया प्रिया
तुमसा नहीं कोई प्रिया
तू खुश रहे जहाँ भी रहे
ये मेरे दिल की दुआ ओ
ओ प्रिया ओ प्रिया प्रिया
तुमसा नहीं कोई प्रिया
तू खुश रहे जहाँ भी रहे
ये मेरे दिल की दुआ ओ
ओ प्रिया ओ प्रिया प्रिया
तुमसा नहीं कोई प्रिया

तुमको मिल गया साथी प्यार का
हमसे छिन गया दामन यार का
तुमको मिल गया साथी प्यार का
हमसे छिन गया दामन यार का
कहना बहुत है लेकिन घड़ियाँ आज हैं कम
तेरी हर बात, वो पहली मुलाकात
हमको रुलाएगी तेरे बाद
ओ प्रिया ओ प्रिया प्रिया
तुमसा नहीं कोई प्रिया

मिलना बिछड़ना उसके हाथ है
बनना सँवरना किस्मत की बात है
मिलना बिछड़ना उसके हाथ है
बनना सँवरना किस्मत की बात है
कठपुतली हैं हम सारे कर ले तू यकीं
दिल वाले कभी, माने नहीं हार
कर ले तू भरोसा मेरे यार
ओ प्रिया ओ प्रिया प्रिया
तुमसा नहीं कोई प्रिया

अपने दिल की बात कह दी सभी ने
मेरे दिल की बात न जानी किसी ने
अपने दिल की बात कह दी सभी ने
तेरे दिल की बात ना जानी किसी ने
तुम क्या हमारे हो ये कोई जाने ना
बीते हुए पल, वो हँसता हुआ कल
कैसे भूल पायेंगे भला ओ
ओ प्रिया ओ प्रिया प्रिया
तुमसा नहीं कोई प्रिया
तू खुश रहे जहाँ भी रहे
ये मेरे दिल की दुआ ओ
ओ प्रिया ओ प्रिया प्रिया
तुमसा नहीं कोई प्रिया
ओ प्रिया ओ प्रिया प्रिया
तुमसा नहीं कोई प्रिया

WRITERS

HIMESH VIPIN RESHAMMIYA, SUDHAKAR SHARMA

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network, Sentric Music

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist