logo
Share icon
Lyrics
आ आ ओ ओ आ आ ओ ओ

हम तो झुककर सलाम करते हैं
हम तो झुककर सलाम करते हैं
वो नजर से सलाम करते हैं
वो नजर से सलाम
सलाम करते हैं
हम तो झुककर झुककर सलाम सलाम करते करते हैं
वो नजर से नजर से सलाम सलाम करते करते हैं
हम तो झुककर सलाम करते हैं
हम तो झुककर सलाम करते हैं

ये करिश्मा तो देखो नसीब का
देखो नसीब का उनसे निकला है
रिश्ता करीब का देखो करीब का
ये करिश्मा तो देखो नसीब का
नसीब का उनसे निकला है
रिश्ता करीब का करीब का
ये करिश्मा तो देखो नसीब का
उनसे निकला है रिश्ता करीब का
जिनके घर हम क़ायम करते हैं
जिनके घर हम क़ायम करते हैं
हम अभी इंतज़ाम करते हैं
हम अभी इंतज़ाम करते हैं
खेल उल्टा तमाम करते हैं
खेल उल्टा तमाम तमाम करते हैं
हम अभी इंतज़ाम इंतज़ाम इंतज़ाम
हम अभी इंतज़ाम करते हैं
हम अभी इंतज़ाम करते हैं

गा रे सा गा रे सा गा रे सा गा रे सा
ऐसा मौका तो मिलता है कभी कभी
हे जी कभी कभी
इनकी खातिर तवज्जो तो करदे अभी
हाँ जी करदे अभी
बड़ा ही फायदा हमको हुआ है आज महफिल से
जिन्हें हम ढूंढते फिरते हैं
आज आए हैं मुश्किल से
ऐसा मौका तो मिलता है कभी कभी
इनकी खातिर तवज्जो तो करदे अभी
इनके जल्वों को आम करते हैं
इनके जल्वों को आम करते हैं
हम डर के मारे सलाम
सलाम करते हैं करते हैं
वो अकड़ के अकड़ के
सलाम सलाम करते हैं करते हैं
फिर भी सो सो सलाम करते हैं
फिर भी सो सो सलाम करते हैं

ये मुलाकात कोई नई नहीं
हाँ जी नई नहीं मिल ही जाते हैं
अक्सर कहीं न कहीं
हाँ कहीं न कहीं
ये मुलाकात कोई नई नहीं नई नहीं
मिल ही जाते हैं अक्सर कहीं न कहीं
हाँ कहीं न कहीं
ये मुलाकात कोई नई नहीं नई नहीं
मिल ही जाते हैं अक्सर कहीं न कहीं
वो हमारा ही काम करते हैं
वो हमारा ही काम करते हैं
हम अभी इंतज़ाम करते हैं
हम अभी इंतज़ाम करते हैं

हमसे इज्जत मिली
हमसे शोहरत मिली
हमसे शोहरत मिली
नौकरी इनको अपनी बदौलत मिली
अपनी बदौलत मिली
हमसे इज्जत मिली
हमसे शोहरत मिली
हमसे शोहरत मिली
नौकरी इनको अपनी बदौलत मिली
बदौलत मिली
हमसे इज्जत मिली
हमसे शोहरत मिली
नौकरी इनको अपनी बदौलत मिली
हमको पकड़ के नाम करते हैं
हमको पकड़ के नाम
अजी नाम करते हैं
हम अभी इंतज़ाम करते हैं
हम अभी इंतज़ाम करते हैं
हम डर के मारे सलाम सलाम करते हैं करते हैं
वो अकड़ के अकड़ के सलाम सलाम करते हैं करते हैं
हम तो यूंही सलाम करते हैं
हम तो यूंही सलाम करते हैं अस्लाम वालैकुम

WRITERS

Ravindra Jain

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other