मोहब्बत करनेवाले कम ना होंगे
मोहब्बत करनेवाले कम ना होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम ना होंगे
मोहब्बत करनेवाले कम ना होंगे
अगर तू इत्तफ़ाक़न मिल भी जाये
अगर तू इत्तफ़ाक़न मिल भी जाये
तेरी फुरक़त के सदमें कम ना होंगे
तेरी फुरक़त के सदमें कम ना होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम ना होंगे
'हफ़ीज़' उन से मैं जितना बदगुमाँ हूँ
'हफ़ीज़' उन से मैं जितना बदगुमाँ हूँ
वो मुझ से इस क़दर ब-रहम ना होंगे
वो मुझ से इस क़दर ब-रहम ना होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम ना होंगे