नं ना ना नं ना ना नं ना ना नं ना ना
टूटे हुए इस साहिल को नाम मझदार दो
चंचल हवाओं मे क्यू खामोश वादिया है
चंचल हवाओं मे क्यू खामोश वादिया है
लगकर गले मेरे इन खामोशियो को
लगकर गले मेरे इन खामोशियो को
मिटा मेरे यार दो (आ आ आ आ)
जन्मो का प्यार दो (जन्मो का प्यार दो)
टूटे हुए इस साहिल को नाम मझदार दो
हर एक ज़ुबान पे अपनी कहानी होगी
हर एक ज़ुबान पे अपनी कहानी होगी
बहते दरिया की मौजो मे रवानी होगी
दूरिया मिट जाए हो ना फासले दरमिया
दूरिया मिट जाए हो ना फासले दरमिया
तुम्हारी जान मैं सनम साँसे भी हमारी होंगी
इश्क़ का बनता अक्सर फसाना है
इश्क़ का बनता अक्सर फसाना है
लगकर गले मेरे तुम इस फसाने को
लगकर गले मेरे तुम इस फसाने को
काजिदे का नाम दो (आ आ आ आ)
टूटे हुए इस साहिल को नाम मझदार दो
बेताब दिल मेरा कर रहा गुज़ारिश है
बेताब दिल मेरा कर रहा गुज़ारिश है
मेरे इस दिल की बस यही ख्वाहिश है
शब से सहर तक तुम रहना साथ हमनवा
शब से सहर तक तुम रहना साथ हमनवा
पाकर तुमको सनम हर मंज़िल हमारी होगी
अपनी इस चाहत का अहसास पुराना है
अपनी इस चाहत का अहसास पुराना है
लगकर गले मेरे तुम इस चाहत को
लगकर गले मेरे तुम इस चाहत को
सफीने का नाम दो (आ आ आ आ)
टूटे हुए इस साहिल को नाम मझदार दो
नं ना ना नं ना ना नं ना ना नं ना ना (जन्मो का प्यार दो)