आशियाँ बन गया मेरा दिल आज से
मेहरबान हो गया इश्क़ भी आज से
आज को बाँध लू मैं इन ज़ुल्फोन से
थाम लू मैं यह पल मेरी पलकों से
आशियाँ बन गया मेरा दिल आज से
नसीबों में जाने लिखा और क्या
नसीबों में जाने लिखा और क्या
हैं किस्मत में अपनी छुपा और क्या
यह फ़िकरे खुदाई तू छोड़ दे
इसके सिवा जीना है और क्या
जम गया सो गया वो कल भूल के
आशियाँ बन गया मेरा दिल आज से
WRITERS
RANJIT BAROT, MEHBOOB, DJ NASHA, Dj Nasha, Mehboob, Barot Ranjit